हणवद। अमरेली के ईश्वरिया में सोमवार को अचानक मौसम बदल गया और आसमान से बिजली गिरने से 29 बकरियों की माैत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। सोमवार को अमरेली में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे। ईश्वरिया गांव में भी भारी बारिश हुई। मुकेश पुत्र मंगाभाई झापडा बकरियों को चराने ले गए थे, तभी अचानक बारिश होने लगी और आसमान से बिजली गिरने से एक साथ 29 बकरियों की मौत हो गई। वहीं, हणवद के शिवपुर गांव में रामेश्वर महादेव मंदिप पर आसमान से बिजली गिरने से मंदिर की दीवार को भारी नुकसान हुआ है।