सूरत। दिनभर प्रंचड गर्मी के बाद रात में करीबन 9:00 बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाएं चलने लगी। धूलभरी आंधी के साथ रात करीबन 10:00 बजे छिटपुट बूंदाबांदी होने लगी। अचानक मौसम बदलने से लोगों से प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शहर में 25 किलाेमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही थी। धूलभरी आंधी आने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। पिछले तीन- चार दिनों से मौसम में बदलाव हाे रहा है। मौसम विभाग ने सूरत समेत दक्षिण गुजरात में बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह प्रचंड गर्मी पड़ने के बाद प्री एक्टिव मानसून शुरू होगा। सोमवार को अचानक तेज आंधी आने से शहर के अलग-अलग इलाकों में 15 से अधिक पेड़ धराशायी हो गए।