नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के स्टाफ के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को कॉल करके बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के सहयोगी विभव कुमार उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर काॅल की गई। काॅल करने वाले ने खुद को स्वाती मालिवाल बताया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दो काॅल मिली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाती मालिवाल वहां नहीं मिली। प्रोटोकाॅल के अनुसार दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती है। पुलिस कॉल की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की गई है। इस मामले को लेकर सियायत शुरू हो गई है।