Tuesday, March 18, 2025
Homeसूरतहिन्दु नेताओं की हत्या की साजिश के मामले में क्राइम ब्रांच ने...

हिन्दु नेताओं की हत्या की साजिश के मामले में क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के नांदेड से और एक युवक को गिरफ्तार किया

सूरत। हिन्दु नेताओं को धमकी देने और हत्या की साजिश के मामले में कठोर के मौलवी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बिहार से एक युवक को गिरफ्तार कर 11 दिन की रिमांड पर लिया है। युवक से पूछताछ करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र के नांदेर से और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सूरत के हिन्दु संगठन के नेता उपदेश राणा को हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कठोर के मौलवी महम्मद सोहेल अबुबकर तिमोल को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। हिन्दु नेताओं को धमकी, हत्या की साजिश और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के वजह से एटीएस, एएनआई, आईबी समेत कई सुरक्षा एजेंसियां मौलवी से पूछताछ कर रही हैं। इसी बीच मौलवी ने बताया कि उसने हिन्दु संगठन के नेता उपदेश राणा की हत्या की सुपारी नेपाल के मोबाइल नंबर से बिहार के शहनाज नामक युवक को दिया था। पुलिस की टीम ने नेपाल में कपड़े का धंधा करने वाले शहनाज उर्फ मोहम्मद अली मोहम्मद शाबीर मूल निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार को गिरफ्तार करके सूरत ले आई है। शहनाज की पूछताछ करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम महाराष्ट्र के नांदेड में डेरा डाले हुए थी। पुलिस ने नांदेड से शकील सत्तार शेख उर्फ रजा को गिरफ्तार किया है। मौलवी तिमोर मुजफ्फरपुर के शहनाज की तरह ही शकील सत्तार शेख के साथ ही सोशल मीडिया पर संपर्क में आया था। मौलवी ने हिन्दु नेताओं की हत्या करने के लिए शकील को उकसाया था। मौलवी के चेट से इसके ठोस सबूत मिले हैं। सूरत पुलिस शकील को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments