वडोदरा। ब्रांडेड कंपनी के गारमेंट्स के पार्सल से कपड़े निकालने के बाद पत्थर भरकर चोरी करने वाले कूरियर कंपनी के चार कर्मचारियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। जीएसएफसी के गेट के सामने डिलीवरी सर्विस कूरियर कंपनी में डिलीवरी का काम करने वाले 4 कर्मचारियों ने 15 दिन पहले पार्सल में चोरी की थी। गेडा सर्किल के पास पेंटालून्स कपड़े की दुकान से पार्सल ले जाने के बाद उसमें से गारमेंट्स निकालकर पत्थर भर दिए थे। इसके बाद 27 पार्सल महाराष्ट्र के भिवंडी में भेज दिए थे। चारों कर्मचारी चोरी का कपड़ा बेचने के लिए लेकर घूम रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने नीरज उर्फ नीलू प्रवीण कुमार यादव, मयंक महेन्द्र सिंह राठौड, भाविक राजूभाई भील और आशीष अशोकभाई पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गारमेंट, नकद और मोबाइल फोन जब्त किया है।