अहमदाबाद। रविवार को रात 9:00 बजे जोधपुर चौराहे पर स्टार बाजार के पास एएमटीएस बस ने 8 गाड़ियों को टक्कर मार दी। अनियंत्रित बस को देखते ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। ड्राइवर ने लापरवाही से बस चलाते हुए ऑटोरिक्शा और कार समेत आठ गाड़ियों में टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। प्राथमिक जांच में पता चला कि ब्रेक होने की वजह से एएमटीएस की बस अनियंत्रित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि रविवार को रात करीबन साढ़े नौ बजे इस्कॉन सर्किल की ओर से स्पीड में आ रही बस ने सिंग्नल तोड़ते हुए एक के बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। हादसे में 3 कार, दो ऑटोरिक्शा समेत 8 गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। हादसे के बाद ट्रैफिक जाम हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही सैटेलाइट और एन डिवीजन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को तितर-बितर करके रास्ते को खुला किया। ट्रैफिक डीसीपी नीता देसाई ने बताया कि बस का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।