अहमदाबाद/दौसा। दौसा में बांदीकुई के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर अहमदाबाद से हरिद्वार जा रही कार ट्रेन की टक्कर लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके परही मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए। घायलाें को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अहमदाबाद से हरिद्वार जा रही कार ट्रक से टकराने से पहले एक गाय से टकराई थी। इसके बाद हाईवे पर पहुंचते ही ट्रक से टकरा गई। एक ही परिवार के सदस्य कार से हरिद्वार अस्थि विसर्जन करने जा रहे थे। गंभीर हादसे में हसमुख पुत्र कांतिलाल मकवाणा(32), सीमा हसमुख और उनके पांच साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव को मुर्दाघर में रखा गया है। वहीं, कांतिलाल की बेटी नीलम, गीता राकेश कुमार परमार, हसमख का 3 साल का बेटा, गीता की बेटी काव्या और जेठालाल के बेटे किरीट घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।