अहमदाबाद। फिलिस्तान के समर्थन में बाइक पर झंडा लगाकर घूम रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक बाइक पर फिलिस्तीन का झंडा लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। बाइक का नंबर मोरबी जिले का बताया जाता है। युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस अधीक्षक राहल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की टीम वायरल वीडियो की जांच कर रही है। युवकों के मोरबी के होने का पता चला है और वीडियो कच्छ में बनाए जाने की जानकारी सामने आई है।
बता दें, इससे पहले जामनगर में फिलिस्तान का समर्थन करने का वीडियो सामने आया था। जामनगर में कुछ लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली भी निकाली थी। हालांकि इस मुद्दे पर पुलिस ने वाहन जब्त करने समेत कार्रवाई की थी। गुजरात में यह पहली घटना नहीं है, राजकोट में भी ऐसे केस सामने आ चुके हैं, जहां इजराइल के विरोध में बैनर्स लगे थे। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।