सूरत। शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में आग की दाे घटनाएं सामने आई। उधना-मगदल्ला रोड पर नवसर्जन इंडस्ट्रीज के एक कारखाने और नाना वराछा में इलेक्ट्रिक बाइक के शो रूम में अाग लग गई। आग से कोई जानहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग का काबू पाया।
भटार में आजाद नगर पुलिस चौकी के पास नवर्सजन इंडस्ट्रीज सोसाइटी विभाग-2 में शनिवार को सुबह एम्ब्रॉयडरी मशीन के कारखाने में अचानक आग लग गई। आग लगने से एम्ब्रॉयडरी की 8 से 10 मशीनों को नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। राकेश साेलंकी कारखाने के मालिक हैं। उन्होंने घनश्याम कोट को किराए पर दिया था।
उधर, नाना वराछा में शनिवार को सुबह 8 बजे के बीच इलेक्ट्रिक बाइक के शोम रूप में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। नाना वराछा में राजाराम नगर के पास भव्य ऑटो एंड पॉर्ट्स नामक इलेक्ट्रिक बाइक का शो रूम है। शनिवार को सुबह 8 बजे अचानक शो रूम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही वराछा, कापोद्रा, सरथाणा और पूणा फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग में 30 नई इलेक्ट्रिक बाइक, रिपेयरिंग के लिए आई 10 बाइक ओर 60 छोटी-बैटरियांें को नुकसान हुआ है। शो रूप के मालिक कौशिकभाई कनभाई डोबरिया है।