अभिनेत्री करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है। पूरा मामला उनकी पुस्तक से जुड़ा है। करीना कपूर ने दो साल पहले एक किताब लिखी थी, जिसका नाम था- करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल। बाइबल शब्द को लेकर विवाद शुरू हाे गया है। जबलपुर के निवासी क्रिस्टोफर एंथनी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि पुस्तक में बाइबल शब्द का इस्तेमाल करके ईसाई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। याचिका दायर होने के बाद जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की बेंच ने करीना कपूर को नोटिस भेजा है। याचिका में करीना की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कोर्ट ने सेलर्स को भी नोटिस भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई को हाेनी है।