सूरत। आमतौर पर बस, कार को धक्का मारते हुए देखा गया है, पर सूरत एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट बंद हो गया तो ग्राउंडमैन उसे ठेल कर पार्किंग में ले गए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूरत एयरपोर्ट पर 9 सीटर विमान बंद हो गया। 30 साल पुराने विमान में पुशबैक की सुविधा नहीं थी। ग्राउंडमैन विमान को धक्का मारकर पार्किंग में ले गए। वहीं, इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि यह सामान्य घटना है। बड़े एयरक्राफ्ट को ट्रैक्टर की मदद से खींचा जाता है। छोटे प्राइवेट जेट को रिवर्स पुशबैक करने के लिए ग्राउंडमैन खुद ही ठेल कर पार्किंग में ले जाते हैं।