वलसाड। एसओजी की टीम ने वापी में हत्या के आरोप में फरार आरोपी को 10 साल बाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सहकर्मी की कुल्हाड़ी से हत्या करके फरार हो गया था और साधु बनकर घूम रहा था।
वापी जीआईडीसी के सी-टाइप में स्थित यूमिडीका कंपनी के पीछे कमरे में रहने वाला प्रेम सिंह उर्फ साधु उर्फ सेंदाबाबा बाबूराम निषाद ने 2014 में सहकर्मी प्रतापसिंह पुत्र थानसिंह राजपूत की कुल्हाड़ी से हत्या करके फरार हो गया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था।
वापी एसओजी ग्रुप के एएसआई विक्रम राठौड़ को आरोपी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। एसओजी की टीम ने टेक्निकल सर्वेलंस और मुखबिर की सूचना पर आगरा के बलाई घाट से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी साधु बनकर मंदिर और श्मशान में घूम रहा था। एसओजी की टीम ने आरोपी को आगरा से वापी लाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर इनाम भी घोषित किया था।
वापी में हत्या का आरोपी साधु बनकर घूम रहा था, पुलिस ने 10 साल बाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया
RELATED ARTICLES