वडोदरा। फतेगंज ब्रिज पर ट्रक का एक्सल टूटने से लंबा जाम लग गया। ट्रक 35 टन सामान लादकर आकलन से जबलपुर जा रहा था और रास्ते में क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक ओर का रास्ता बंद कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को आकलाव से जबलपुर जा रहे ट्रक का फतेगंज ब्रिज पर एक्सल टूट गया। रात में वाहनों का अावागमन कम होने के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। एक्सल टूटने के बाद ट्रक रास्ते में फंस गया।