Tuesday, March 18, 2025
Homeखेलगुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया, चेन्नई...

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया, चेन्नई की मुश्किल बढ़ी

अहमदाबाद। शुक्रवार को आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए। गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने 104 और साई सुदर्शन ने 103 रन के साथ पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। वहीं, जवाब में मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंगग्स की शुरुआत खराब रही। आेपनर अजिंक्य रहाणे और रचिन रविन्द्र 2 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन के स्कोर तक वापस लौट गए। डेरिल मिचेल और मोइन अली ने 109 रन की साझेदारी की। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 26, शिवम दुबे ने 21, रविन्द्र जाडेजा ने 18 रन का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 ओवर खोकर मुश्किल से 196 रन बना पाई और 31 रन से हार गई। इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, हार के बाद चेन्नई की मुश्किल बढ़ गई है। चेन्नई के 12 अंक हैं। लखनऊ और दिल्ली के भी इतने ही अंक हैं। राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स के 16 अंक हैं, जबकि हैदराबाद के 14 पाॅइंट हैं। गुजरात का अगला मैच 13 मई को अहमदाबाद में कोलकाता के साथ और 16 मई को हैदराबाद में हैदराबाद सनराइजर्स के साथ है। चेन्नई का अगला मैच 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में और 18 मई राॅयल चैलेंजर्स बेंगुरू से है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments