सूरत। शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। समस्त ब्रह्म समाज की ओर से गुजरात गैस सर्किल से परशुराम गार्डन तक तीन किलोमीटर लंबी रैली निकाली गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मेयर भी मौजूद रहे। रैली में भगवान परशुराम की विशाल मूर्ति काफी आकर्षक थी। इस दौरान राम दरबार, शिव परिवार, भारत माता की झांकी भी निकाली गई। छोटे-छोटे बच्चे हनुमानजी, पार्वती, राम-सीता, शिवजी के वेश में सज-धजकर आए थे।