सूरत। लिंबायत में स्पाइडर मैन बनकर मोबाइल और लैपटाॅप की चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रात में दीवार पर चढ़कर अॉफिस और दुकानों में मोबाइल, लैपटॉप समेत कीमती सामान चुराकर फरार हो जाता था। गिरफ्तार आरोपी का नाम किशन दुबे है।
आरोपी सूरत में नौकरी करने आया था, पर काम-धंधा न मिलने पर चोरी करने लगा। वह दिन में ऑफिस और दुकानाें में रेकी करता था और रात में दीवार पर चढ़कर दुकानों, ऑफिस में घुस जाता था और अंदर से मोाबइल, लैपटॉप समेत कीमती सामान चुराकर फरार हो जाता था। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दीवार के पीछे बनी सेक्शन खिड़की से दुकान, आॅफिस में घुसकर चोरी करता था। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है।