वलसाड। मौसम विभाग ने वलसाड जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में 11 से 16 मई तक बेमौसम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को खेतों में पड़ी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की सलाह दी है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान किसानों को खेतों में उवर्रक या कीट नाशक दवाओं का छिड़काव करने से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही बीज और उर्वरक विक्रेताओं को भी अपना सामान सुरक्षित गोदाम में रखने का निर्देश दिया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को अधिक जानकारी के लिए ग्राम सेवक, क्षेत्रीय अधिकारियों से संपर्क करने को कहा है। दक्षिण गुजरात में लगातार मौसम बदल रहा है। बेमौसम बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।
वलसाड में 11 से 16 मई तक बेमौसम बारिश की चेतावनी, किसानों को अपनी फसलें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की सलाह
RELATED ARTICLES