अहमदाबाद। गुजरात में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राजकोट के भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला ने एक बार फिर से माफी मांगी है। वहीं, क्षत्रिय समाज ने उनकी माफी का जवाब देते हुए कहा कि- अगर इतना ही अफसोस था तो चुनाव लड़ने से इनकार कर देते।
क्षत्रिय नेताओं ने कहा कि चुनाव खत्म हो गया है और हमने भी आंदोलन को समेट लिया है। अब माफी का कोई अर्थ नहीं है। भाजपा से हमारी कोई मांग नहीं थी, बस रूपाला का टिकट काटने की मांग की थी। अगर उसे पूरा कर दिए होते तो एक बार भी माफी मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। क्षत्रिय समाज हमेशा भाजपा के साथ रहता।
पुरुषोत्तम रूपाला ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के दूसरे दिन प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित करके कहा था कि मेरी वजह से भाजपा को बहुत नुकसान हुआ है। यह हमारे लिए बहुत कठिन समय था। रूपाला ने कहा कि मैं अपने बयान काे लेकर शर्मिन्दा हूं और एक बार फिर क्षत्रिय समाज से माफी मांगता हूं। मैं पूरी घटना के केन्द्र बिंदु में रहा।
रूपाला को लेकर क्षत्रिय समाज पीछे हटने को तैयार नहीं है।