दाहोद। निर्वाचन आयोग ने दाहोद के संतरामपुर के परथमपुरा गांव के बूथ नं. 220 पर 11 मई को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता रमेश भाभोर के बेटे विजय की करतूत सामने आने के बाद यहां पुनर्मतदान कराया जाएगा। शनिवार, 11 मई को बूथ नं. 220 पर फिर से मतदान होगा। मतदाता सुबह 7 से शाम को 6 बजे तक मतदान करेंगे।
भाजपा नेता रमेश भाभोर के बेटे विजय भाभोर ने 7 मई को मतदान के दौरान बूथ नं. 220 पर ईवीएम को कैप्चर कर लिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर ईवीएम के साथ फोटो लाइव किया था। कांग्रेस उम्मीदवार प्रभाबेन ने चुनाव आयोग में शिकायत करके फिर से मतदान कराने की मांग की थी। निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद कलेक्टर ने बूथ कैप्चरिंग की रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट के आधार पर यहां फिर से मतदान कराने का आदेश दिया गया है। वहीं, पुलिस ने ईवीएम कैप्चरिंग मामले में भाजपा नेता के बेटे विजय भाभोर और मगन डामोर को गिरफ्तार किया है।
गत 7 मई को गुजरात में लोकसभा की 25 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सीटों पर मतदान हुआ था।