सूरत। गुजरात में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव का मतदान पूरा होने के दो दिन बाद आयकर विभाग एक्शन में आ गया है। सूरत टेक्सटाइल के एक बड़े ग्रुप पर छापेमारी की जानकारी सामने आई है।
आयकर विभाग के 40 से अधिक अधिकारियों की टीम ने ऐश्वर्या ग्रुप के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ऐश्वर्या ग्रुप से जुड़े डूमस के एक कोयला व्यापारी के यहां भी छापेमारी की गई है। छापेमारी में आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में बेनामी आय मिलने की उम्मीद है।