धर्मशाला। आईपीएल के 58वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 241 रन बनाए। जवाब में मैदान में पर उतरी पंजाब किंग्स की टीम 17 ओवर में 181 रन ही बना पाई। इस हार के बाद पंजाब की टीम प्ले ऑफ से बाहर हो गई। मुंबई के बाद प्ले ऑफ से बाहर होने वाली यह दूसरी टीम है। बेंगलुरू की ओर से विराट कोहली ने 92 रन, रजत पाटीदार ने 55 और कैमरन ग्रीन ने 46 रन बनाए। उधर, पंजाब की टीम के राइली रूसो से सबसे अधिक 61 रन ओर शशांक सिंह ने 37 रन बनाए।
पंजाब किंग्स को हराने के बाद राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद बनाए रखी है। बेंगलुरू की टीम अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। बेंगलुरू का अगला मैच 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी। बेंगलुरू की टीम के 10 अंक हैं, अगर दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि बेंगलुरू को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, हारने के बाद पंजाब की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई। उसके 12 मैचों में कुल आठ अंक हैं।