Sunday, May 4, 2025
Homeराजकोटसमूह विवाह से पांच दिन पहले ही आयोजक रुपए लेकर फरार, 51...

समूह विवाह से पांच दिन पहले ही आयोजक रुपए लेकर फरार, 51 लड़के-लड़कियों की शादी होने वाली थी

जूनागढ़। विसावदर में समूह विवाह के नाम पर रुपए वसूलने के बाद आयोजक रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित वर-कन्या और उनके परिवारवालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकी जीवदया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विसावदर तहसील के नानी पींडाखाई गांव में 13 मई को समूह विवाह का आयोजन किया गया था। समूह विवाह में विवाह करने वाले वर-कन्या को 11-11 हजार रुपए जमा करना था। जूनागढ़, विसावसद, राजकोट समेत आसपास के इलाकों के 51 जोड़ों ने ट्रस्ट में रुपए जमा करवा दिए थे। आयोजकों की आेर से रुपए जमा करने के बाद रसीद भी दी गई थी। इसी बीच आयोजकों ने सोशल मीडिया में मैसेज डाला कि 13 मई को होने वाला समूह विवाह अब 14 जून को होगा। वर-कन्या के परिवारवालों ने ट्रस्ट से संपर्क किया तो पता चला कि आयोजक को हार्ट अटैक आ गया है, इसलिए समय बदल दिया गया है। वहीं, जूनागढ़ रोड पर स्थित जानकी जीवदया चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में ताला लग गया है। आयोजकों के मोबाइल फोन भी बंद हैं। रुपए जमा करने वाले वर-कन्या के परिवारवाले परेशान हो गए हैं।
धोखाधड़ी के शिकार वर-कन्या के परिवार वाले विसावदर थाने में समूह विवाह के आयोजक भरत उसदडिया और मनसुख वघासिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वर-कन्या के परिवारवालों को कहना है कि हमने शादी का निमंत्रण छपवाकर रिश्तेदारों और परिचितों में भी बांट दिया है। अचानक समूह विवाह रद्द होने से हमारी परेशानी बढ़ गई है। आयोजकों ने समूह विवाह में 70 से 80 प्रकार का सामान देने का लालच दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments