सूरत। पूणा पाटिया में गंगा होटल के पास आगे जा रहे टेम्पाे से टकराने के डर से युवक ने मोटर साइकिल में ब्रेक लगाया तो फिसलकर सड़क पर गिर गया, इतने में पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूणा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
उधर, कापोद्रा में ओवर ब्रिज पर परिवहन निगम की बस की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कापोद्रा पुलिस मौके पर पहुंच गई।