वडोदरा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे खड़े टैंकर के पीछे ट्रेलर के टकराने से ड्राइवर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को ट्रेलर से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
भावनगर जिले के चित्रा गांव के कर्मचारी नगर में रहने वाला प्रदीप पुत्र विक्रम सिंह ओरा राजमोती ट्रांसपोर्ट का ट्रेलर लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वडोदरा के नजदीक समयाला गोकलपुरा गांव की सीमा से गुजर रहा था, तभी अचानक टायर फटने की वजह से ट्रेलर सड़क पर खड़े टैंकर से टकरा गया। हादसे में प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।