दाहोद। दाहोद लोकसभा सीट पर ईवीएम कैप्चर करने की घटना सामने आई है। यह करतूत कोई और नहीं बल्कि भाजपा नेता के बेटे ने की है।
दाहोद संसदीय क्षेत्र के महिसागर के संतरामपुर तहसील के परथमपुर गांव में भाजपा नेता रमेश भाभोर के बेटे विजय भाभोर ने बूथ कर्मचारियों को डराकर ईवीएम को कैप्चर कर लिया। विजय भाभोर ने मतदान केंद्र से पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो लाइव किया। विजय भाभोर यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि- मशीन अपने बाप की है।
पूरी घटना सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद चुनाव आयोग फैसला करेगा। हालांकि विवाद होने के बाद विजय भाभोर ने सोशल मीडिया से वीडियो हटा दिया है।