देहरादूून। चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। 10 मई को अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री, गंगोत्रा और केदारनाथ के कपाट खुल जाएंगे। 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इस साल चार धाम यात्रा के लिए 22 लाख श्रद्धालुओं ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यमुनोत्री के लिए 3 लाख, 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए 3 लाख 91 हजार 812, केदारनाथ के लिए 7 लाख 60 हजार 254, बदरीनाथ के लिए 6 लाख 58 हजार 486 और हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 पंजीकरण हो चुके हैं।