वडोदरा। मंगलवार को सुबह मतदान करने के बाद युवकों ने शहर के बीचोबीच हाथ में बैनर लेकर लोगों को मतदान करने की अपील की। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, आज छुट्टी का नहीं जिम्मेदारी निभाने का दिन है, मतदान करना ना भूलें, चुनाव का पर्व-देश का गर्व लिखे बैनर लेकर युवकों ने लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। वहीं, दूसरी ओर किन्नर समाज ने जागरूकता दिखाते हुए बरानपुर मतदान केंद्र पर सबसे पहले मतदान किया। बरानपुर अखाड़े की अंजु की अगुवाई में 200 किन्नर सुबह 7.00 बजे भारती स्कूल के बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंच गए थे। मतदान करने के बाद किन्नरों ने गरबा खेलकर लोगों का उत्साह बढ़ाया।