अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुबह 7:41 बजे राणीप के निशान स्कूल में मतदान किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहे। मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए देशवासियों से मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने मतदान के बाद अमित शाह के साथ पैदल चलते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री ने लोगों को ऑटोग्राफ भी दिए। प्रधानमंत्री मोदी मतदान करने के लिए 7:31 बजे निशान स्कूल में पहुंच गए थे। पीएम मोदी वोट डालने के लिए कल रात को ही अहमदाबाद आ गए थे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुर में परिवार के साथ वोट डालेंगे। इससे पहले वह कामेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे। नारणपुर मतदान केंद्र को हेरिटेज की थीम पर बनाया गया है। नारणपुर मतदान केंद्र पर हेल्थ टीम, पानी, व्हीलचेयर समेत अन्य व्यवस्थाएं मौजूद हैं। गुजरात में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।












