भावनगर। चुनाव आयोग दूरदराज इलाकों और चुनौतियों के बावजूद सफलतापूर्वक मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अमरेली के शियालबेट द्वीप पर लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए पांच टीम समेत सुरक्षाकर्मी ईवीएम और चुनाव सामग्री लेकर नाव से अरब सागर में इस टापू पर पहुंचे।
अमरेली जिले के जाफराबाद तहसील में अरब सागर में समुद्र के बीच टापू पर शियाल बैट एक अद्वितीय भौगोलिक स्थान है। चारों ओर समुद्र से घिरे शियाल बेट पर रहने वाले मतदाता मताधिकार से वंचित न रह जाएं, इसलिए अमरेली जिला चुनाव विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई। चुनाव आयोग द्वारा नाव से कर्मचारियों के साथ ईवीएम और चुनाव सामग्री पहुंचाई गई। मंगलवार को सुबह 7:00 बजे यहां मतदान शुरू होगा।
राजुला के ईवीएम डिस्पेचिंग सेंटर से कर्मचारियों को बस से जेटी तक पहुंचाया गया। शियाल बेट तक जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है। जिला चुनाव अधिकारी अजय दहिया ने कर्मचारियों को शियाल बेट तक जाने के लिए दो नावों की व्यवस्था की थी। सोमवार को 20 पोलिंग स्टाफ, 5बीएलओ, प्रिसाइडिंग ऑफिसर, झोनल अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों समेत 40 कर्मचारियों को नाव से अरब सागर में टापू पर बसे शियाल बेट तक पहुंचाया गया। शियाल बेट के प्राथमिक स्कूल में मतदान की व्यवस्था की गई है। यहां 2582 पुरुष और 2466 महिलाओं समेत 5048 मतदाता हैं। 54 मतदाताओं की उम्र 80 साल से अधिक है।