Monday, May 12, 2025
Homeअहमदाबादप्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने कहा- 25 सीटों पर...

प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने कहा- 25 सीटों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान पूरा हुआ

अहमदाबाद। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके मतदान की विस्तृत जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारी भारती ने कहा कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। शाम 5:00 बजे तक औसतन 57 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का विस्तृत आंकड़ा रात 12:00 बजे के बाद ही सामने आएगा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के समय 92 शिकायतें मिली हैं। अलग-अलग मतदान केंद्रों पर 11 ईवीएम मशीनें खराब हो गई। तीन गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।
निर्वाचन अधिकारी भारती ने बताया प्रदेश में शांतिपूर्ण माहाैल में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। राज्य के अलग-अलग जिलों में विशेष प्रकार से बने मतदान केंद्र आकर्षक रहे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक 25सीटों पर औसतन 56 प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 संसदीय क्षेत्रों में 40,140 मतदान केंद्रों में से 1820 मतदान केंद्रों पर 2BUS का उपयोग किया गया था। सभी जिलों में जोनल अधिकारी अथवा क्षेत्र के कार्यकारी अधिकारी को रिजव ईवीए मशीनें दी गई थी, ताकि खराबी आने पर तुरंत ईवीएम को बदला जा सके।
निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग स्टाफ और पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि 40 से 41 डिग्री तापमान में भी सभी ने अपनी ड्यूटी की।

इन गांवों में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में तीन गांवों के लोगाें ने मतदान का बहिष्कार किया। इसमें भरूच के केसर, सूरत में सणधरा और बनासकांठा के भाखरी गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए 25,000 मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की गई। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजुलर में सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। जाफराबाद तहसील में एक कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। वहीं, छोटा उदेपुर में सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments