दाहोद। जिले के एक स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को गणित में 200 में से 212 अंक मिले हैं। छात्र की मार्कशील सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हाे रही है। छात्र की मार्कशीट देखकर उसके माता-पिता भी हैरत में हैं।
हालांकि बाद में स्कूल ने भूल सुधारते हुए छात्र को गुजराती में 200 और गणित में 190 अंक दिया है। मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षाधिकारी ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।