सूरत। डीटीसी की साइट पर रफ डायमंड के भाव में 2 से 3 प्रतिशत की कटौती की गई है। वैश्विक मंदी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। कट और पॉलिश्ड के लिए दुनियाभर में मशहूर सूरत का हीरा बाजार पिछले 2 साल से मंदी के दौर से गुजर रहा है। सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश खूंट ने बताया कि डीटीसी की पिछले महीने हुई नीलामी में रफ डायमंड की कीमतें स्थिर रखी गई थी। इस बार की नीमाली में रफ डायमंड के भावों में 2 से 3 प्रतिशत की कटौती की गई है। रफ डायमंड की कीमतों में कटौती करके बाजार को स्थिर रखने का प्रयास किया जा रहा है। पॉलिश्ड हीरों की डिमांड न होने के कारण व्यापारी रफ हीरे की खरीदी नहीं कर रहे थे।