अहमदाबाद। कुछ दिन पहले दिल्ली के कई स्कूलों को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अब अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाॅड ने स्कूलों में जांच शुरू की है।
पुलिस को रुस से ई-मेल आने का अनुमान है। गुजरात में 7 मई को मतदान है। स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान से एक दिन पहले स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है, वहीं लोगों में डर का माहौल है।
रूसी सर्वर से धमकीभरा ई-मेल घाटलोडिया के अानंद निकेतन और चांदखेड़ा के केन्द्रीय विद्यालय समेत 7 स्कूलों को मिलने की चर्चा है। पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाॅड ने स्कूलों में जांच शुरू कर दी है। बता दें, दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह साबित हुई थी।