Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयझारखंड में ईडी की छापेमारी के बाद ओडिशा की रैली में बोले...

झारखंड में ईडी की छापेमारी के बाद ओडिशा की रैली में बोले पीएम मोदी- गरीबों का पैसा कोई नहीं लूट सकता

नबरंगपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने नबरंगपुर में चुनावी रैली के दौरान झारखंड के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर से करोड़ों रुपए की बरामदगी पर कहा कि मैं एक रुपया भेजूंगा तो उसे भी खाने नहीं दूंगा। जो खाएगा वो जेल जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि पडोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। लाेग कह रहे हैं कि मोदी माल पकड़ रहा है। वहां चोरी बंद की है, इनकी लूट बंद की है। अब मोदी को गाली देंगे कि नहीं, गाली खाकर मुझे काम करना चाहिए कि नहीं, आपके हक का पैसा बचाना चाहिए कि नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल पहले एक प्रधानमंत्री ओडिशा आए थे। उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, लेकिन गरीबों को केवल 15 पैसा मिलता है। आपने इस गरीब मां के बेटे को मौका दिया और मैंने कहा था कि मैं एक रुपया भेजूंगा और किसी को एक भी पैसा खाने नहीं दूंगा। नबरंगपुर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नबरंगपुर से छत्तीसगढ़ की दूरी 50-60 किलोमीटर है। वहां भाजपा सरकार 31,00 प्रति कुंतल के हिसाब से धान खरीदती है, जबकि ओडिशा में 2100 रुपए में धान खरीदा जाता है। ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के दूसरे ही दिन 31,00 प्रति कुंतल के हिसाब से धान खरीदा जाएगा।
प्रदेश की बीजेडी सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोगों में ताकत और जुनून है, पर मुझे यह देखकर दुख होता है कि बीजेडी सरकार ने आपको सही मौका नहीं दिया। यहां मोदी की जो योजनाएं लागू की कि बीजेडी ने उन पर भ्रष्टाचार की मुहर लगा दी। पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में था, वहां रामलला का दर्शन किया आज यहां महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। ओडिशा में इस बार दो यज्ञ एक साथ हो रहे हैं। एक यज्ञ देश में मजबूत सरकार बनाने और दूसरा यज्ञ ओडिशा में भाजपा की मजबूत सरकार बनाने के लिए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments