Monday, March 17, 2025
Homeअहमदाबादअहमदाबाद के 23 स्कूलों में ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी,...

अहमदाबाद के 23 स्कूलों में ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी, जांच में कुछ भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली

अहमदाबाद। मतदान से एक दिन पहले अहमदाबाद के 23 स्कूलों काे बम से उड़ाने की धमकीभरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग सतर्क हो गया था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाॅड ने ई-मेल वाले स्कूलों में जांच शुरू की। स्कूलों में कोई भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। कुछ दिन पहले दिल्ली में 100 से अधिक स्कूलों को ई-मेल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पाया गया कि अहमदाबाद के स्कूलों में भी दिल्ली की तरह ई-मेल भेजे गए थे। बम की सूचना मिलने के बाद प्रदेश के दूसरे शहरों में भी पुलिस काे अलर्ट कर दिया गया।
अहमदाबाद के स्कूलों में सुबह 6:00 बजे के बाद ई-मेल आए थे। एक के बाद एक करके 23 स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकीभरे ई-मेल आए थे। पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और उप्च पुलिस अधिकारियों को विशेष टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया था। पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड द्वरा स्कूलों में घंटेभर जांच करने के बाद कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। 23 में से 11 स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस द्वारा जहां मतदान केंद्र बने हैं उन स्कूलों की सघन जांच की गई।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने कहा कि मतदान से पूर्व धमकीभरा ई-मेल भेजकर लोगों में भय फैलाना था। सभी ई-मेल एक ही तरह के हैं और वो भी दिल्ली पैटर्न पर। साइबर क्राइम की टीम द्वारा टेक्निकल सर्वेलंस के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस ने लाेगों से अपील की है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत रायज ने बताया कि पुलिस शिक्षा विभाग और स्कूलों के संपर्क में है। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीम स्कूलों में जांच कर रही है।
बता दें, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के राणीप, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नारणपुर, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल घाटलोडिया में वोट डालेंगे। धमकीभर ई-मेल मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस के अलावा एसपीजी, आईबी समेत केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियांे के अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं।
अहमदाबाद के अलग-अलग स्कूलों में ई-मेल की जांच करने पर पता चला कि इसे विशेष सर्वर से तैयार करके डोमेन से डार्क वेब की मदद से भेजा गया है। इसे टेक्निकल ट्रैक करने में काफी समय लगता है। दिल्ली और अहमदाबाद में आया ई-मेल एक ही डोमेन से भेजा गया है।

इन स्कूलों में धमकीभरे ई-मेल भेजे गए
ओएनजीसी केन्द्रीय विद्यालय चांदखेड़ा जोन-2, एशिया इंग्लिश स्कूल वस्त्रापुर जोन-1, अमृता विद्यालय घाटलोडिया जोन-1, केलोरेक्ष स्कूल घाटलोडिया जोन-1, न्यू नोबल स्कूल व्यासवाडी नरोडा, डीपीएस बोपल, आनंद निकेतन सेटेलाइट, उदगम स्कूल, जेबर स्कूल, आर्मी केंटोंमेंट केन्द्रीय विद्यालय एयरपोर्ट रोड, नारायणगुरु, एचबीके स्कूल, टर्फ स्कूल नारणपुरा, कुमकुम विद्यालय घोडासर, केन्द्रीय विद्यालय साबरमती, ग्रीनलॉन्स स्कूल वटवा, ग्लोबल इंटरनेशनल बोपल, एलआरडी इंटरनेशनल स्कूल बोपल, त्रिपदा स्कूल घाटलोडिया, जेम्स जीनेनीस स्कूल गोता, साबरमती कन्या विद्यालय साबरमती, स्वामीनारायण विद्यालय मणीनगर और विद्यानगर प्राथमिक स्कूल बापूनगर के नाम शामिल हैं।

इन स्कूलों में बने हैं मतदान केंद्र

अमृता विद्यालय घाटलोडिया जोन-1, केलोरेक्ष स्कूल घाटलोडिया जोन-1, न्यू नोबल स्कूल व्यासवाडी नरोडा, आनंद निकेतन सेटेलाइट, उदगम स्कूल, जेबर स्कूल, नारायणगुरु, एचबीके स्कूल, टर्फ स्कूल नारणपुरा, कुमकुम विद्यालय घोडासर, त्रिपदा स्कूल घाटलोडिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments