Monday, March 17, 2025
Homeसूरतमतदान की तैयारी पूरी, अधिकारी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना...

मतदान की तैयारी पूरी, अधिकारी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए

सूरत। तीसरे चरण में 7 मई को गुजरात की 25 सीटों पर मतदान होगा। सूरत की सीट निर्विरोध घोषित होने के कारण यहां मतदान नहीं होगा। इससे सटे नवसारी और बारडोली सीट पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोकसभा चुनाव में पहली बार सूरत के करीब 19 लाख मतदाता वोट नहीं डालेंगे। सूरत सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद कतारगाम, वराछा, करंज, सूरत-पूर्व, सूरत-पश्चिम और ओलपाड विधानसभा में मतदान नहीं होगा। वहीं, नवसारी संसदीय क्षेत्र में समाहित लिंबायत, चौर्यासी, उधना, मजुरा विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। सूरत शहर के 15 लाख समेत कुल 29 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
चुनाव अधिकारी और जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारघी ने पत्रकारों को चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने पत्रकारों को बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान केन्द्रों की ओर रवाना कर दिया गया है। अधिकारी ईवीएम, वीवीपैट और चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपनी तैयारी करेंगे।
चुनाव से एक दिन पहले मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है। मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए मतदान केंद्राें के बाहर पंडाल लगाए गए हैं। इसके साथ मतदान केंद्रों पर पानी आदि की समुचित व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments