पारडी। वलसाड-डांग लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। पुलिस विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है। गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। इससे पहले पुलिस ने कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पारडी में फ्लैग मार्च किया। जिला पुलिस की गाइडलाइन के अनुसार पारडी थाने के इंस्पेक्टर जीआर गढवी की टीम और आरपीएफ के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। पारडी चौराहे से बाजार, चीवल रोड, तलाव की पाल, दमणी झांपा से होते शहर में फ्लैग मार्च किया गया।
लोकसभा चुनाव की तैयारी: पुलिस ने पारडी में फ्लैग मार्च किया
RELATED ARTICLES