सूरत। ऑटोरिक्शा का नंबर प्लेट बदलकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इसमें तीन महिलाएं भी हैं। पुलिस ने बदमाशों की तलाशी लेकर सोने-चांदी के गहनों समेत 2लाख, 15 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि बदमाश रास्ते में जा रही अकेली महिलाओं को ऑटो में बिठाने के बाद उनके गहने लूट लेते थे। लूटपाट करने के लिए गिरोह में महिलाओं को भी रखा था, ताकि महिला यात्रियों को ऑटो में बिठाने में आसानी हो। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटोरिक्शा का नंबर प्लेट बदल देते थे, ताकि उसकी पहचान न हो सके। क्राइम ब्रांच ने पांचों बदमाशों को पुलिस ने हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
गिरोह ने दो दिन पहले डिंडोली में सब्जी खरीदने जा रही महिला को ऑटो में बिठाकर 18 हजार की लूटपाट की थी। पीड़िता ने डिंडोली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी थी। क्राइम ब्रांच ने गिरोह के सरगना मोहम्मद असफाक, मेमुना रज्जाक शेख, महमूद, अस्मा हुसैन पठान और सलमा अहमद अंसारी को मान दरवाजा के पास से िरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरोह ने पिछले छह माह में अडाजण, सिंगापोर और डिंडोली में महिलाओं को आॅटो में बिठाकर लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि असफाक पहले भरूच में बैंक अकाउंट खुलवाने के बहाने ठगी और चेन स्नेचिंग करता था। पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्यों को दो-तीन हजार रुपए मेहनताना दिया जाता था।