सूरत। सनातन संघ के अध्यक्ष और दूसरे हिन्दु नेताओं को जान से मारने की धमकी देने वाले कठोर गांव के कट्टपंथी मौलवी को क्राइम ब्रांच ने भरीमाता, फूलवाड़ी से गिरफ्तार किया है। मौलवी पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान और नेपाल में दो व्यक्तियों के संपर्क मेें था। गिरफ्तार मौलवी पर आरोप है कि वह भारत के राष्ट्रध्वज, हिन्दु धर्म और देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने चौक बाजार, भरीमाता, फूलवाडी में स्थित आईकरा अपार्टमेंट के पास से सोहेल उर्फ मौलवी अबू बकर तिमाेल ( निवासी- 1/203, स्वागत रेजिडेंसी, अंबोली, कठोर गांव, तहसील- कामरेज, जिला- सूरत, मूल निवासी- नवापुरा, जिला-नंदुरबार, महाराष्ट्र) को गिरफ्तार करके उसका मोबाइल कब्जे में लिया है। साेहेल कठोर गांव के मदरसे में मुस्लिम बच्चों को इस्लाम धर्म का ट्यूशन देता था और लसकाणा के डायमंड नगर में धागे की एक कंपनी में मैनेजर की नौकरी करता है। सोहेल के मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि वह पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान के डोगर और नेपाल के शहनाज के संपर्क में रहकर हिन्दुवादी नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था। वह सोशल मीडिया के जरिए विदेशों में कई लाेगों के संपर्क में था। अपनी पहचान छिपाने के लिए लाओस से इंटरनेशनल सिमकार्ड लेकर उसे सोशल मीडिया पर एक्टिव किया था।
सोहेल ने सूरत में सनातन संघ के अध्यक्ष उपदेश राणा को कमलेश तिवारी की तरह मारने की धमकी दी थी। कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। चैट रिकॉर्ड से पता चलता है कि तिमोल लोकसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के लिए जल्द ही राणा की हत्या करना चाहता था। वह देश के अन्य हिन्दु नेता हैदराबाद के विधायक राजा सिंह, सुदर्शन न्यूज चैनल के एडीटर सुरेश चौहान और दिल्ली की भाजपा नेता नूपुर शर्मा को मारने के लिए पाकिस्तान के डोगर और नेपाल के शहनाज के संपर्क में रहकर साजिश रच रहा था।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि सोहेल सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क करके उन्हें उकसाता था। वह पाकिस्तान के डोगर, नेपाल के शहनाज के अलावा पाकिस्तानर, वियतनाम, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान और लाओस में कई लोगों के संपर्क में रहकर हिन्दु धर्म और देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करता था। सोहेल ने हिन्दु नेताओं की लिस्ट बनाकर उन्हें टारगेट करने के लिए ग्रुप में चर्चा की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौलवी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि सोहेल ने हिन्दु नेता उपदेश राणा की फोटो ग्रुप में भेजकर जान से मारने के लिए एक करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी। इसके लिए उसने नेपाल के शहनाज से पिस्तौल मांगी थी। हालंाकि शहनाज ने ग्रुप में चेट करते हुए कहा था कि पाकिस्तान से डोंगर हथियार भेज रहा है।