सीतापुर। खेत में गन्ने की बुआई करके लौट रहा ट्रैक्टर अचानक पलट गया। उस पर बैठे ग्रामीण व बच्चे घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पहाडपुर गांव के विश्राम शनिवार काे सुबह खेत में गन्ने की बुआई करने गए थे। उनके साथ ग्रामीण और बच्चे भी थे। शाम को 4 बजे गन्ने की बुआई करके वापस लौटते समय ट्रैक्टर अचानक पुलिया के पास पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे अंबरीश(10), छोटू(12)और अमन(8) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों की अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। इसके अलावा विश्राम(65), नितिन(11), आसुतोष(14), अविनाश(10), प्रदीप(8) और शिवा(10) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। विश्राम खुद ही ट्रैक्टर चला रहा था।
विश्राम बच्चों को गन्ने की बुआई करने के लिए अपने साथ लेकर गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे कम पैसे लेते हैं और गन्ने की बुआई भी अच्छी तरह से करते हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।