श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया। हमले में पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उधमपुर में केसना के कमांड अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार की हालत गंभीर है। इस साल वायुसेना पर यह पहला बड़ा आतंकवादी हमला है। सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों से वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की। हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ है। भारतीय वायुसेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों को इलाके में भेजा गया है।
राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इलाके में आतंकवादियों का तलाशी अभियान जारी है। हमले में क्षतिग्रस्त वायुसेना के वाहनों को शाहसितार के पास एयरबेस के अंदर पहंुचा दिया गया है।
पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों ने हमले की तस्वीर भी जारी की है। वायुसेना के काफिले पर शाम को करीबन 6:15 बजे हमला किया गया।