छोटा उदेपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को छोटा उदेपुर जिले के बोडेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देशवासियों ने नरेन्द्रभाई को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन चुनाव जीत गई तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा, किसी को पता ही नहीं है? हमारा ताे सीधा हिसाब है भाजपा चुनाव जीतेगी तो नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। अमित ने शाह ने कांग्रेस पर हमला बाेलते हुए कहा कि आरक्षण के नाम पर लोगों में गलत अफवाह फैलाई जा रही है। भाजपा सत्ता में आएगी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। कहा जा रहा है कि भाजपा ने 400 सीटें जीतने का टारगेट आरक्षण को छीनने के लिए ही दिया है। राहुल बाबा सलाहकार तो बढ़िया रखो। छोटा उदेपुरवासियों से कह कर जा रहा हूं, जब तक भाजपा है जब तक कोई भी आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकता है। दलितों और पिछड़ों का हक छीनने नहीं दूंगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गुजरात का एक-एक व्यक्ति कश्मीर के लिए जान देने को तैयार है। धारा-370 हटाते समय राहुल गांधी ने कहा था कि 370 हटते ही कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी। धारा 370 को हटे हुए 5 साल हो गए, खून की नदियां तो दूर, वहां एक कंकड़ भी नहीं हिला।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों की विरोधी पार्टी है। कांग्रेस के राज में आदिवासी मंत्रालय भी नहीं था। 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अलग से आदिवासी विभाग मंत्रालय बनाया गया।
राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन भरने पर तंज करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली में भी भारी वोटों से हारने वाले हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री बोडेली के बाद नवसारी जिले के वांसदा और दमण-दीव में रैली को संबोधित करेंगे। बोडेली में आयोजित रैली में प्रदीप सिंह जाडेजा, गोरधन झडफिया, नारण राठवा, रामसिंह राठव, गीताबेन राठवा मौजूद रहे।