वडोदरा। तरसाली में बुधवार को देर रात गन्ने का रस पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। परिवारवालों ने पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार भी कर दिया। गन्ने के रस की कोल्हू चलाने वाले की पत्नी और पिता की मौत हो गई। जबकि उसके 24 साल के बेटे की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पुलिस जांच करने उसके घर आई तो पूरा मामला सामने आया।
मकरपुरा थाने के इंस्पेक्टर जेएन परमार ने बताया कि तरसाली में नंदनवन सोसाइटी के पास गन्ने का रस बेचने वाला चेतन सोनी एसएसजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस जब पूछताछ करने गई तो चेतन ने बताया कि बुधवार रात को उसके परिवार वालों ने गन्ने का रस पीया था। इसके बाद सबकी तबीयत खराब हो गई थी। उसकी पत्नी बिंदु और पिता मनहरभाई की मौत हो गई, जबकि 24 साल का बेटा आकाश एसएसजी अस्पताल में भर्ती है। चेतन ने पत्नी और पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद खुद एसएसजी अस्पताल में भर्ती हो गया। पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। यह सामूहिक हत्या, आत्महत्या या फिर फूड पॉइजनिंग का केस है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस तुरंत नंदनवन सोसाइटी पहुंच गई और सबूत जुटाने लगी।
इंस्पेक्टर जेएन परमार ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि गन्ने के रस में पोटैशियम साइनाइड की गोली मिलाई गई थी।