सूरत। गुरुवार को जामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित की गई थी। इससे पहले बुधवार को जामनगर एयरपोर्ट से खोडियार कॉलोनी तक पुलिस ने रिहर्सल किया था। रिहर्सल के दौरान सूरत के डीसीपी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डीसीपी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
जामनगर में सुपर विजन की जिम्मेदारी सूरत के डीसीपी राजदीप सिंह नकुम को सौंपी गई थी। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले 1 मई को पुलिस ने मार्ग का रिहर्सल किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि रिहर्सल में बड़ी लापरवाही हुई है। सड़क पर बैरिकेट नहीं लगाए गए थे। इसके अलावा डीप पॉइंट भी नहीं थे। पुलिस जवानों को बैरिकेट के बाहर खड़ा किया गया था। नियम यह है कि 70 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को बैरिकेट के अंदर को 30 प्रतिशत को बाहर रखा जाता है। डीसीपी द्वारा सही तरीके से इसका सुपरविजन नहीं किया गया था। राजकोट रेंज आईजी अशोक कुमार यादव ने सूरत के डीसीपी नकुम को नोटिस भेजा है।
