कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ओवर ब्रिज पर दौड़ती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार पांच लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसा िखरहनी ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि आई-20 कार नं. एमपी 50सी 3822 में शाॅर्ट-सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार महिला और बच्चों समेत 5 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार में सवार लोग बालाघाट के रहने वाले बताए जाते हैं। कटनी में खरीदी करके जबलपुर लौट रहे थे और खिरहनी ओवर ब्रिज पर अचानक कार में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।