बोटाद। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करते हुए भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में फंसाकर जबदरस्ती जेल में डाल दिया गया है। कोर्ट ने अभी तक दोषी करार नहीं दिया है। इसके बावजूद जांच के बहाने उन्हें जेल में बंद करके रखा गया है। सुनीता अग्रवाल ने सवाल करते हुए कहा कि केस 10 साल तक चलेगा तो क्या केजरीवाल को 10 साल तक जेल में ही रखा जाएगा।
भावनगर लोकसभा सीट कांग्रेस से गठबंधन करने पर आम आदमी पार्टी के हिस्से में आई है। आम आदमी पार्टी ने यहां उमेश मकवाणा को उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल ने सोमवार को आप उम्मीदवार के समर्थन में बोटाद में रोड शो किया। सुनीता अग्रवाल ने रोड शो के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह कुछ दिन पहले भरूच के उम्मीदवार चैतर वसावा और उनकी पत्नी को झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल दिया गया था। सुनीता अग्रवाल में शामिल लोगों से पूछा कि अरविंद केजरीवाल ने क्या अपराध किया है? उन्होंने दिल्ली में किए गए अरविंद केजरीवाल के कामों को गिनाया। सुनीता केजरीवाल के रोड शाे में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक आैर समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता माैजूद रहे।