इस्लामाबाद। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार को एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना गिलगिट-बाल्टिस्तान के डायमेर जिले के काराकोरम हाईवे पर हुआ। बस रावलपिंडी से हंुजा जा रही थी, इसी बीच ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में गिर गई। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बस में कितने लोग सवार थे। हादसे में घायल 15 लोगों को चिलास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों में तीन महिलाएं भी हैं।
