साबरकांठा। वडाली तहसील के वेडाछावणी गांव में अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए पार्सल में ब्लास्ट हो गया था। प्रदेश के गृह विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरा मामला गुजरात एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, गांधीनगर फोरेन्सिक लैबोरेटरी की टीम को सौंप दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान ब्लास्ट की घटना होने पर एनएसजी, एनआईए समेत एजेंसियाें के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंककर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस की 10 टीमें ऑटोचालक को पार्सल देने वाले स्कूटर चालक को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी और टेक्निकल सर्वेलंस से जांच कर रही हैं।
ये है पूरा मामला: पार्सल ब्लास्ट होने से पिता-पुत्री की मौत
साबरकांठा के वडाली तहसील के वेडाछावणी गांव में रहने वाले जितेन्द्र वंजारा के घर गुरुवार को अनजान ऑटोचालक एक पार्सल देकर गया था। पार्सल खोलते ही जोर से धमाका हुआ था। जिसमें जितेन्द्र वंजारा(30) और उनकी बेटी भूमि (14) की मौत हो गई थी।
बता दें, ब्लास्ट की घटना के बाद कहा जा रहा था कि ऑनलाइन मंगाए गए पार्सल में ब्लास्ट हुआ, पर जांच में पता चला कि पार्सल अनजान व्यक्ति द्वारा पहुंचाया गया था। हादसे में दो लोगों के घायल होने भी खबर है।