नई दिल्ली। आईपीएल के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 291 रन बनाए। वहीं जवाब में मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद में पर जरूरी दो दन नहीं बना पाई। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई।
राजस्थान राॅयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं थी। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में राजस्थान को दो करारे झटके दे दिए। दूसरी गेंद पप जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हुए तो पांचवीं बॉल पर संजू सैमसन अपनी पहली ही गेंद पर 0 पर क्लीन बोल्ड हो गए। पहले ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ एक रन था। भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर के कोटा में कुल 41 रन देते हुए तीन अहम विकेट लिए।
हार के बाद भी राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर है। वहीं हैदराबाद की टीम इस जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।