Monday, March 17, 2025
Homeसूरतयुवक मंदिर में मोदी की मूर्ति स्थापित करके रोजाना करता है पूजा,...

युवक मंदिर में मोदी की मूर्ति स्थापित करके रोजाना करता है पूजा, तीसरी बार जीत के लिए मांगी मन्नत

सूरत। आम चुनाव काे लेकर नेताओं और आम जनता में भारी कौतूहल है। चुनाव की सरगर्मी के बीच सूरत में एक युवक की खूब चर्चा हो रही है। युवक घर के मंदिर में मोदी की मूर्ति स्थापित करके रोज पूजा करता है। मोदी की जीत के लिए मन्नत मांगी और उपवास भी रखता है। युवक ने मोदी जब तक तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे तब तक दाढ़ी न बनवाने की शपथ ली है। वाकया सूरत के अलथाण इलाके का है। यहां के सुमन आशीष आवास में रहने वाला नरेश पुत्र कृष्णलाल लिंबाचिया(उम्र-48) पीएम मोदी का प्रबल समर्थक है। नरेश ने 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए एक महीने का उपवास रखा था। 2019 में मोदी की दूसरी टर्म की जीत की मनोकामना की थी। नरेश लिंबाचिया ने 2020 में अपने घर में लकड़ी का मंदिर लाकर उसमें मोदी की मूर्ति स्थापित की है। वह रोजाना मोदी की पूजा करता है। नरेश मोदी की पूजा करने के बाद ही कारोबार के लिए घर से बाहर निकलता है।
नरेश ने 2024 में मोदी के तीसरे टर्म की जीत के लिए अजीब मन्नत रखी है। उसका कहना है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसके बाद ही वह अपनी दाढ़ी बनवाएगा। नरेश का कहना है कि मोदी जब गुजरात के प्रधानमंत्री थे, तभी से उनकी कार्यशैली को लेकर वह बहुत प्रभावित है। नरेश का कहना है कि वह रोजाना परिवार के साथ मोदी की पूजा करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments